सलमान और दूत को पसंद❤ आया एमिनेम का यह कवर🎤 गाना 📹: https://goo.gl/G4eBqu
सलमान खान💪 को जब कोई चीज पसंद आती है, तो जरूर उसमें कुछ खास👌 बात तो होती ही है। बिलकुल ऐसा ही है सलमान को पसंद आये एमिनेम के🎤 गाने 'नॉट अफ्रेड' के नए कवर के साथ। हाल ही में सलमान नें सोशल मीडिया 💻 में अपने चाहने वालों के लिए एमिनेम के इस गाने का कवर डाला है। सलमान नें इसके बारे में लिखा है 'इसे ना देखना, आपका नुकसान' । सलमान की यह बात बिलकुल सही👍 भी है, क्योंकि यह कवर इस गाने का अब तक का सबसे प्यारा कवर कहा जा सकता है और इसे गाया है स्पर्श शाह नाम के एक 12 वर्षीय लड़के नें😳। इस कवर को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा👀 जा चुका है। स्पर्श एक बहुत ही दुर्लभ किस्म की बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका नाम है ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा। इस बीमारी के कारण इनकी हड्डियां हाथ मिलाने से आये हल्के दबाव से भी टूट जाने की प्रवृत्ति रखती हैं😱, इसलिए स्पर्श व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं।
इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें 📹: https://goo.gl/G4eBqu
Original Photo Credit-Screenshot from featured video