गांगुली के 👊दखल के बाद बीसीसीआई ने घरेलू सत्र में शामिल कि🏆 दिलीप ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2017-18 सत्र के कार्यक्रम से दिलीप ट्रॉफी को हटाने का फैसला वापस ले लिया है। इस सत्र में इस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि गत दिनों जारी किए गए कार्यक्रम में बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी को जगह नहीं दी थी।
इसके बाद पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के मैनेजर (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर को मौजूदा सत्र में दिलीप ट्रॉफी को शामिल करने को लेकर एक ई-मेल लिखा था। इस पर बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी को घरेलू सत्र में शामिल करने का निर्णय कर लिया।
गांगुली ने बताया कि तकनीकी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई के घरेलू कैलेंडर का हिस्सा रहेगी। इसके बाद जब कार्यक्रम घोषित किया तो उसे इसमें जगह नहीं दी गई। इस पर उन्होंने श्रीधर को मेल लिखा था।
कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने टूर्नामेंट को दोबारा कार्यक्रम में शामिल किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन किया जाएगा और इसकी व्यवस्था भी की जाएगी।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/P7n-MQAA