एक्ट्रेस💃 रिया सेन ने शेयर की👀 हनीमून की तस्वीर📷http://v.duta.us/s64LkQAA
हाल ही में बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा रिया सेन ने ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी रचाई थी। 36 साल की अभिनेत्री ने बंगाली रीति रिवाज से महाराष्ट्र के पुणे में शादी की थी।
बता दें कि शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए प्राग गए थे। प्राग से ही रिया सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Kiss की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में रिया सेन और शिवम तिवारी एकदूसरे को Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको यह भी बता दें कि रिया सेन वेब सीरीज 'रागिनी MMS रिटर्न्स' में एक्टिंग कर रही हैं. रिलीज के साथ ही ये सीरीज अपनी बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसका ट्रेलर भी इंटरनेट पर छाया हुआ है।
इस सीरीज के लिए शूट किया गय रिया सेन का एक बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हुआ जो काफी वायरल भी हुआ। इसमें रिया सेन अभिनेता निशांत मलकानी के साथ इंटिमेट होती दिख रही हैं। कुछ समय पहले शूटिंग के दौरान की ये तस्वीर रिया ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की थी।
कुछ दिनों पहले रिया सेन ने बताया था, ''मैं इंटीमेट सीन्स को लेकर थोड़ा संकुचित हो गई थी और इसलिए मैंने अपने निर्देशक से बात की। ''रिया सेन से बातचीत के बाद निर्देशक ने इन इंटीमेट सीन्स को थोड़ा टोन डाउन कर लिया था।
यहां देखें फोटो-📷http://v.duta.us/s64LkQAA