🙍जानकी को आया होश, परिवार वाले खुश📸http://v.duta.us/8cpuMgAA
|
बॉलीवुड
शो— कुंडली भाग्य
पृथ्वी ने सरिता और प्रीता का विश्वास जीतकर उनके घर में एक रात रूकने के लिए हामी भरवा ली है. अब वह जानकी आंटी के कमरे में उनकी सेवा करने के बहाने से घुसता है और उन्हें मारने की प्लानिंग करता है लेकिन कामयाब नही हो पाता है. अगले दिन पता चलता है कि जानकी ठीक हो रही है. सभी घर वाले खुश हैं.
वहीं दूसरी ओर सृष्टि और समीर में झगडा हो रहा है. वह एक—दूसरे को पसंद नही करते हैं और करण इस बात पर दोनों की खिचाई करता है. करण को जानकी के ठीक होने की बात पता चलती है तो वह करण के साथ उसके घर पहुंचता है. तब तक जानकी होश में आ जाती है और वह पानी मांगती है.
यहां देखें फोटो—📸http://v.duta.us/8cpuMgAA