👉हनीमून पीरियड के बीच 💃अनुष्का ने की रोहित की पारी 👌की 'तारीफ'
टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (208) के दोहरे शतक की मदद से दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 141 रनों से हरा दिया। रोहित की ये धमाकेदार पारी इतनी शानदार थी कि अपनी शादी के गोल्डन पीरियड में मशगूल अनुष्का शर्मा भी इसकी तारीफ करने से नहीं रह पाई।
11 दिसंबर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली के रिज़ॉर्ट में शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बंधन की इस खबर के बाद इस खूबसूरत जोड़ी को दुनियाभर से बधाइयां मिलने लगीं।
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा भी शामिल रहे। रोहित ने 12 दिसंबर को दोपहर में विराट-अनुष्का को शादी की बधाई दी। रोहित ने लिखा था 'विराट मैं तुम्हें शादीशुदा जीवन संभालने के लिए डिक्सनरी दूंगा।'
जिसके बाद बीते दिन अनुष्का ने रोहित को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए हंसते हुए थैंक्स कहा और लिखा, 'थैंक्स रोहित, और तुम्हारी बेमिसाल पारी के लिए बधाई।' रोहित शर्मा ने बीते दिन ही नाबाद 208 रन बनाए और जिसके साथ वो विश्व क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ भी बन गए।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/_mCwFgAA