[agra] - भाजपा सांसद की मौजूदगी में बिना इजाजत के निकाली रामबारात, 18 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
आगरा के आंवलखेड़ा में भारत संगम सेवा संस्थान द्वारा 11 अक्तूबर को बिना अनुमति राम बारात निकालने के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य, प्रधान पति और आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
आंवलखेड़ा में निकाली गई राम बारात का 11 अक्तूबर को उद्घाटन एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने किया था। संस्थान का कहना है कि आयोजन की अनुमति के लिए कई बार प्रार्थनापत्र भी दिया था। पर, नई परंपरा बताकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।
अनुमति नहीं मिलने के बाद भी नौ से 12 अक्तूबर तक कार्यक्रम हुए थे। 11 अक्तूबर को धूमधाम से राम बारात निकाली गई। इस दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा था कि राम बारात निकालने के लिए अनुमति लेने की जरूरत ही नहीं है।...
फोटो - http://v.duta.us/4NaifQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rsgIxAAA