[ajmer] - जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है इस यूनिवर्सिटी में, सबकी निगाहें टिकी हैं गवर्नर पर
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। यहां राजस्थान हाईकोर्ट की रोक के बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह फिलहाल कामकाज नहीं कर सकते हैं। प्रशासन की निगाहें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कल्याण सिंह पर टिकी हैं। फिलहाल राजभवन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
लक्ष्मीनारायण बैरवा की जनहित याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग और जस्टिस दिनेश मेहता की खंडपीठ ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह को नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर तक कामकाज पर रोक लगा दी है। इससे विश्वविद्यालय में संकट खड़ा हो गया है। कुलपति पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।...
फोटो - http://v.duta.us/lvApaAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RL_GvAAA