[aligarh] - तीन लाख हड़पने के लिए इकरारनामाशुदा जमीन का दूसरे के हक में कर दिया बैनामा
न्यूज डेस्क अमर उजाला हाथरस
सादाबाद। इकरारनामा शुदा जमीन का बैनामा कर तीन लाख रुपये हड़पने के मामले में थाना सादाबाद में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
महावीर गली विनोबा नगर सादाबाद निवासी श्याम गुप्ता पुत्र शांती स्वरूप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने 27 मार्च 2018 को पुष्पा देवी पत्नी ओमप्रकाश, सोनू, विकास पुत्रगण ओमप्रकाश निवासी विनोबा नगर से एक प्लाट का इकरारनामा कराया था।
यह प्लॉट सलेमपुर रोड पर है। इस प्लॉट का सौदा 12 लाख 70 हजार रुपये में तय हुआ था। उसने तीन लाख रुपये का चेक इकरारनामा के समय दिया था। बैनामा की तिथि 27 मार्च 2019 तय हुई थी। शेष धनराशि बैनामा के समय देना तय हुआ था, लेकिन इन लोगों की नीयत में फर्क आ गया। यह लोग उसके तीन लाख रुपयों को हड़पना चाहते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qHqA2wAA