[allahabad] - कुंभ के कायोऱं् को समय से पूरा करने की हिदायत दे गए रेल राज्यमंत्री
कुंभ कार्यों को समय से पूरा करने की हिदायत
0 रेल राज्यमंत्री ने स्टेशन गेस्ट हाउस में ही जीएम और डीआएम ली जानकारी
0 डिप्टी सीएम के घर जाकर दी सांत्वना, डीआरएम संग विंध्याचल हुए रवाना
इलाहाबाद। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक राजीव चौधरी और इलाहाबाद के डीआरएम अमिताभ से कहा कि कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कार्यों की मॉनीटरिंग करने की भी बात कही। कहा कि अगली बार इलाहाबाद आने पर कुंभ से जुड़े कार्यों का वह जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि मनोज सिन्हा रविवार 28 अक्तूबर को फिर इलाहाबाद आ सकते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VT20nAAA