[ambikapur] - पिता पलटा ही था कि पेड़ से टकरा गई मार्शल, हादसे में 4 माह के मासूम की मौत, टीका लगवाकर लौट रहे थे घर
अंबिकापुर. 4 माह के मासूम बालक को टीका लगवाने पूरा परिवार गुरुवार की सुबह अपनी मार्शल वाहन से अंबिकापुर आया था। टीका लगवाकर सभी वापस लोट रहे थे। टीके का इंजेक्शन लगने के कारण मासूम रास्ते में रोने लगा। इस दौरान मार्शल चला रहा पिता उसे पलटकर देखने लगा। इसी बीच मार्शल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में मां की गोद से छिटक कर मासूम ड्राइवर वाली सीट से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि माता-पिता व दादा-दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।...
फोटो - http://v.duta.us/clMODAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/j9q7GAAA