[ambikapur] - युवक हर दिन करता था छात्रा का पीछा, एक दिन घर पहुंच गया और मौका पाकर किया घिनौना काम
अंबिकापुर. एक युवक हर दिन एक छात्रा का पीछा करता था। स्कूल से घर जाने के दौरान पीछा करते-करते उसने उसका घर देख लिया था। एक दिन युवक उसके घर पहुंच गया। यहां छात्रा को बाहर देख उससे छेडख़ानी करने लगा।
छात्रा जब चिल्लाई तो युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। छात्रा ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने छेडख़ानी का मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरु कर दी है।
शहर में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर खुर्द का सामने आया है है। गांव की रहने वाली एक छात्रा गंगापुर खुर्द में रहकर निजी स्कूल में पढ़ाई करती है।...
फोटो - http://v.duta.us/MGvKaQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zNQ0uAAA