[ashoknagar] - जेल की हकीकत जानने पहुंची कलेक्टर, कैदियों के पास मिलीं ब्लेड़ और पंखे की प्लेटें
अशोकनगर. आधी रात को कलेक्टर अचानक जिला जेल पहुंची और बैरकों में पहुंचकर तलाशी ली तो कैदियों के पास माचिस, ब्लेड, पंखे की प्लेटें और रेत से भरी प्लास्टिक बोतलें सहित अन्य प्रतिबंधित सामान मिला।
जिसे देखकर कलेक्टर ने जेल प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त की और सामान को जब्त कराया। कैदियों के पास प्रतिबंधित सामग्री मिलने से जिला जेल में सुरक्षा और सजगता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं कलेक्टर ने नियमित रूप से बैरकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार-बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा अपने साथ एसडीएम नीलेश शर्मा और तहसीलदार इसरार खान को साथ लेकर अचानक जिला जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गईं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जब बैरक नंबर एक में पहुंचीं और बैरक की जांच करवाई तो बीड़ी, माचिस, गुटखा पाउस, जर्दा पैकेट, सेविंग सामग्री, बेल्ट, धागा गिट्टी, पेन, पंखे की प्लेटें और रेत से भरी हुई प्लास्टिक की बोतलें आदि प्रतिबंधित सामान पॉलीथिन में रखा मिला।...
फोटो - http://v.duta.us/RqbQHwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RVI0TgAA