[auraiya] - दो घरों से पांच लाख का सामान चोरी
बिधूना (औरैया)। कस्बे में दो बंद घरों में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। एक घर के मेन गेट का ताला काटकर और दूसरे में नकब लगाकर घुसे चोर तकरीबन पांच लाख का सामान ले गए। बुधवार सुबह घर लौटे गृहस्वामियों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने पहुंचकर जांच की।
बेला रोड स्थित नदी तिराहे पर श्रीकृष्ण यादव का घर है। मंगलवार को घर में ताला लगाकर वह अपनी बेटी के घर गए थे। देर रात चोर उनके घर के मेनगेट का ताला तोड़कर दो जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झुमकी व 500 ग्राम चांदी के सामान समेत 85 हजार रुपये ले गए। बुधवार सुबह वह लौटे तो इसकी जानकारी हुई। बिधूना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।...
फोटो - http://v.duta.us/FutkjQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cPlbnQAA