[bageshwar] - पल्ला कमस्यार के 47 उपभोक्ताओं को तीन साल बाद भी नहीं मिले बिजली के बिल
बागेश्वर। ऊर्जा निगम ने वर्ष 2016 में पल्ला कमस्यार क्षेत्र के अनेक गांवों के 47 उपभोक्ताओं के खराब मीटर तो बदल दिए लेकिन मीटर बदलने बाद अभी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं दिए हैं। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने निगम द्वारा बड़े बिल देने पर उन्हें जमा न करने की चेतावनी दी है।
पल्ला कमस्यार क्षेत्र के बगराटी, खातीगांव, नरगोली, ढानल, तुुषरेड़ा, कपूरी, खाड़ी, सिमायल, घोड़ागांव, औलानी, चंतोला, देवलेत, भंडारीगांव, महतगांव, कोटभंडार, देवलबिछराल, भेटा, बनेगांव, पस्ट्यारी, उडेरिया रावत सेरा आदि गांवों के उपभोक्ताओं ने बताया कि मीटर खराब होने के कारण ऊर्जा निगम उन्हें आरडीएफ के बिल दे रहा था। मांग करने पर ऊर्जा निगम ने 2016 में 47 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदल दिए। लेकिन तब से उन्हें बिजली के बिल नहीं दिए गए हैं। बिल के लिए वह कई चक्कर लगा चुके हैं। उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने ऊर्जा निगम से उनके अब तक के बिलों को माफ कर नए बिल शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। मांग करने वालों में लाल सिंह डसीला, बहादुर सिंह रावत, केशर राम, मनोज सिंह, केशर धानिक, गुलाब सिंह मेहरा, हरूली, लक्ष्मी देेवी, जगदीश राम, कुंदन भौर्याल आदि शामिल थे। ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है बिल निकलवाने के लिए अल्मोड़ा को एसडीओ को विवरण भेजा गया है। बिल निकलते ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lHcHvgAA