[baghpat] - बड़े भाई ने र्ईंट मारकर की थी आबिद की हत्या
बागपत।
चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौट गांव में बीस दिन पूर्व की गई आबिद की हत्या उसके ही बड़े भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते ईंट मारकर की। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट व मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा।
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि 30 सितंबर को चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौट गांव में राजकुमार के खेत में खंडहर पड़े कमरे में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। तीन दिन बाद शव की शिनाख्त आबिद पुत्र रहीसूद्दीन निवासी निवाड़ी जनपद गाजियाबाद में रूप में हुई । विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मृतक के बड़े भाई आरिफ का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को ललियाना तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने छोटे भाई आबिद की हत्या करना स्वीकार कर बताया कि 28 सितंबर को रटौल निवासी नसीम उसकी बहन को भगा कर ले गया था। उसी दिन बहन व बहनोई ने नसीम के परिजनों से बात कर दोनों का निकाह कराया । इस निकाह की जानकारी मृतक आबिद को नहीं थी। जब उसे पता चला तो वह गुस्से में आ गया और शराब के नशे में बहनोई निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद से फोन पर गाली गलौच करने लगा और बहनोई के पास लोनी पहुंच गया। बहनोई ने आरिफ व आशू को फोन कर लोनी बुलाया । सभी ने मृतक आबिद को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। बड़े भाई आरिफ ने मृतक को रटौल चलने के बहाने ले गया। दोनों ऑटो से रटौल के लिए चल दिए। भगौट के जंगल में सुनसान जगह पर ऑटो रोक कर दोनों उतर गए। आबिद शराब के नशे में था। उसे खेत में बने खंडहर कमरे में ले गया और ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। उसकी पूरी तरह से पहचान छिपाने के लिए उसके हाथ के अंगूठा व उंगलियों को भी ईंट से कुचल दिया। ईंट को खंडहर में छिपा दी। आरोपी वापस लोनी पहुंचे और बहन-बहनोई को झूठ बोला कि आबिद को काम के सिलसिले से मुंबई भेजा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने उसने न्यायालय में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेजा। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाले टीम को पांच हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TFAqngAA