[baghpat] - भड़ल में 87 इकार्ई संचालकों को नोटिस जारी
दोघट (बागपत)। भड़ल गांव में संचालित चर्म शोधन इकाइयों को बंद करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेरठ के एसडीओ ने 87 इकाई संचालकों को नोटिस जारी किया। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड लखनऊ को जल प्रदूषण एक्ट के तहत 33ए की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। वहीं गांव में चर्म शोधन इकाइयों को लेकर दोनों पक्षों का बुधवार को भी धरना जारी रहा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेरठ के एसडीओ मुकेश त्यागी टीम के साथ भड़ल गांव पहुंचे और चर्म शोधन इकाइयों के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में संचालित चर्म शोधन इकाइयों को बंद कराने के लिए 87 संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि वे 15 दिनों के अंदर इकाइयां बंद नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण बोर्ड लखनऊ को जल प्रदूषण एक्ट के तहत 33ए की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। इस मौके पर उनके साथ नायब तहसीलदार नसीम अहमद, एसआई भगवत सिंह, सोमपाल सिंह, दीपक कुमार, कृष्णपाल शर्मा आदि रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xM-YSgAA