[baghpat] - भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबा पूरा परिवार, बच्चे की मौत से मचा कोहराम
यूपी के शामली जिले में मकान की छत गिरने से दो महिला और तीन बच्चे मलबे में दब गए। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बाकी की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
कस्बा थानाभवन के मोहल्ला सराय में मोमीन और मुकीम दो भाइयों का मकान है। परिवार मकान के अगले हिस्से में कुछ काम कर रहा था। गुरुवार को अचानक मकान के पीछे वाले हिस्से की कच्ची छत भर भराकर गिर गई। मलबे में तालिब (4) पुत्र मोमीन, आलीम (2) पुत्र मोमीन, मरियम (8) पुत्री मुकीम, शबनम (20) पत्नी मोमीन और शमीमा (32) पत्नी मुकीम दब गए। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे से निकालने के बाद निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर तालिब पुत्र मोमीन को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार चल रहा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।...
फोटो - http://v.duta.us/xZZVNQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2fa_ogAA