[baghpat] - शिक्षकों का डीआईओएस दफ्तर पर प्रदर्शन, धरना
बागपत। शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में डीआईओएस दफ्तर के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा शासनादेश होने के बाद भी जिला स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
बुधवार को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षक जिविनि दफ्तर पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से शिक्षकों की हर समस्या का अनदेखा किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। सातवें वेतनमान के अवशेष का भुगतान के लिए शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रण राम मूर्ति द्विवेदी ने दस करोड़ की धनराशि आवंटित की। इसका लाभ अभी तक शिक्षकों को नहीं दिया। उन्होंने बताया कि बोर्ड कापी जांचने वाले शिक्षकों के भुगतान हेतु भी अनुदान की मांग करा दी। प्रोन्नत वेतनमान हेतु 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की। मृतक आश्रितों के प्रकरणों तथा 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन पुनरीक्षण का निस्तारण भी एक सप्ताह में होगा। डीआईओएस बृजेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया जल्द शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण होगा। 70 वर्ष तक की आयु तक जिन शिक्षकों को नियुक्त किया, उन्हें शीघ्र ही वेतन का भुगतान कराया जाएगा। इसमें बल्लम सिंह शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा सहित इंद्रपाल सिंह, डॉ. जाकिर हुसैन, ओंकार दत्त शर्मा, कुलदीप कुमार, पंकज शर्मा, नवीन कुमार, जगत सिंह ढाका, जितेंद्र पाल, संजय कुमार, सूबे सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दीपक शर्मा आदि रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RV6riAAA