[balrampur-chattisgarh] - अचानक वन भूमि पर ग्रामीणों ने देखी ये चीज तो ठनक गया माथा, शिकायत करते ही कलक्टर ने लिया एक्शन
बलरामपुर. ग्राम भनौरा-अधौरा के बड़ी संख्या में ग्रामीण वन भूमि पर अवैध कब्जा व उसमें बिना किसी अनुमति के विद्युत खंभे लगाए जाने की शिकायत लेकर बुधवार को कलक्टर हीरालाल नायक के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वन भूमि पर पहले तो व्यापक पैमाने पर कब्जा किया गया, फिर बिना अनुमति के ही वहां 40 खंभे भी गाड़ दिए गए।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलक्टर ने तहसीलदार, फॉरेस्ट व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर कार्रवाई हेतु भेजा। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया व खंभों को जब्त कर लिया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/LMPbxQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2UpDCAAA