[banswara] - बांसवाड़ा : महात्मा गांधी अस्पताल में हुए तिहरे हत्याकांड के गवाह को धमकियां, अज्ञात नंबर से आ रहे कॉल
बांसवाड़ा. गत माह शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में बाप-बेटों को दिन दहाड़े निर्मम तरीके से हत्या की वारदात के चश्मदीद गवाहों को धमकाने और डराने के प्रयास शुरू हो गए। इसकी शिकायत कोतवाली थाने तक भी पहुंची हैं, लेकिन धमकी देने वाले आरोपियों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। शहर के राजतालाब निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद इरशाद ने पुलिस को सौंपी एक रिपोर्ट में बताया कि गत माह अस्पताल परिसर में हुए ट्रिपल मर्डर का मुख्य गवाह है। ऐसे में इस प्रकरण में गवाही नहीं देने एवं रास्ते से हटने के लिए कई दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/x58dEgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WiJLzQAA