[basti] - शहर में दुर्गापूजा की धूम, बदलेगा रूट
बस्ती। दुर्गापूजा की गहमागहमी शहर में बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए बृहस्पतिवार से शहर के भीतर यातायात रूट परिवर्तित कर दिया जाएगा। एसपी दिलीप कुमार के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ मार्गों पर 19 व 20 अक्तूबर से डायवर्जन प्रभावी होगा। जो 24 अक्तूबर यानी पूर्णिमा तक प्रभावी रहेगा। इसके लिए बाकायदा ब्योरा जारी किया गया है।
यूं रहेगा डायवर्जन
18 अक्तूबर से मालवीय चौराहे से कम्पनी बाग की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन को डायवर्ट किया जाएगा।
20 अक्तूबर से बडेवन से सभी बडे़ वाहनों को रोककर हाईवे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/ne7_ugAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5ePGlQAA