[bhilai] - #CG Assembly Election 2018 : हार के बाद भी भाजपा ने मनाया जश्न और बांटी थी मिठाइयां
भिलाई. पहले चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर प्रत्याशियों में न इतनी होड़ थी और न ही संसाधन। मार्केट, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर ही कुछ बैनर और झंडे नजर आते थे। कांग्रेस की अपेक्षा हम लोगों के पास तो बिलकुल ही साधन नहीं होते थे। तब कार्यकर्ता अपने-अपने घर से पुराने पायजामा- कुर्ता और साडिय़ों को धोकर लाते थे। उसी को फाड़कर बैनर और झंडे बनाते थे। लकड़ी या टिन में कमल का एक छाप बना लेते थे और स्याही या रंग में डूबाकर उसे कपड़े पर छाप देते थे। कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना अधिक होता था कि किसी को कुछ बोलने और बताने की जरूरत ही नहीं होती थी। सभी स्वस्फूर्त अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करते थे।...
फोटो - http://v.duta.us/x980egAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LzN7dAAA