[bhilwara] - किसान कतरा रहे अपनी उपज बेचने से
भीलवाड़ा।
सरकार भले ही बढ़े समर्थन मूल्य पर उपज खरीद रही है लेकिन इसके कड़े नियम किसानों को खरीद केंद्र पहुंचने में बड़ी बाधा है। किसान मण्डी में अपनी फसल लेकर आने से कतरा रहा है। हालांकि खरीद केन्द्र के प्रभारी का मानना है कि जिले में मूंग की उपज कम हुई है। उसमें कुछ खराबा भी हुआ, लिहाजा किसान नहीं आ रहे है। मूंगफली अभी गीली है इसलिए किसान इसे सरकारी केंद्र पर नहीं ला रहा है। हालांकि खेती बाड़ी के जानकार मान रहे हैं कि समर्थन मूल्य अधिक होने के बावजूद किसानों को अच्छे भाव की उम्मीद नहीं बंधी। वे मान रहे हैं कि खरीद के मापदंड कड़े व पुराने होने से किसान तोल केन्द्र पर आने से कतरा रहे हंै।...
फोटो - http://v.duta.us/3p5WdQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/90uE-wAA