[bhojpur] - नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला व्यक्ति बिहार से गिरफ्तार
नयी दिल्ली/आरा : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान संजय सिंह के तौर पर हुई है. वह बिहार के आरा जिले के धमर गांव का रहने वाला है. उसपर एक लाख रुपये का इनाम था. विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त पीएस कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार को राम सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से 407 अवैध कारतूस जब्त किये गये थे.
पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि वह 2015 से बंदूकों की तस्करी करने में शामिल है. उसे गिरोह में संजय सिंह लेकर आया था. अधिकारी ने बताया कि राम ने कहा कि उसके पास से बरामद कारतूसों का एक हिस्सा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगलों में सक्रिय नक्सलियों को भेजा जाना था. अधिकारी के अनुसार राम ने दावा किया कि गिरोह में संजय सिंह की भूमिका अहम है....
फोटो - http://v.duta.us/VVEF-wAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NEd1awAA