[bhopal] - मनचाहा वेतन और पोस्टिंग भी नहीं लुभा रही डॉक्टरों को
भोपाल. स्वास्थ्य विभाग की नीतियों और बदहाल सरकारी अस्पतालों के चलते डॉक्टर विभाग की सरकारी नौकरी नहीं करना चाह रहे। स्वास्थ्य विभाग गांव जाने वाले डॉक्टरों को मनचाहा वेतन और मनचाही पोस्टिंग देने को तैयार है। इसके बावजूद डॉक्टर पीएचसी और पीएससी में नौकरी नहीं करना चाहते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुंह मांगे वेतन पर 3000 हजार चिकित्सकों की भर्ती की तैयारी की थी, इसके बावजूद महज एक दर्जन डॉक्टरों ने ही इसके लिए आवेदन किया।
गौरतलब है कि प्रदेश में कुल सात हजार डॉक्टरों के पद हैं। फि लहाल लगभग तीन हजार डॉक्टरों के पद खाली हैं। महिला डॉक्टरों की बहुत कमी है। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल 1 हजार 800 पदों पर राज्य लोकसेवा आयोग के जरिए भर्ती कराई थी, लेकिन सिर्फ 800 डॉक्टर मिले। इसमें भी करीब 200 ने ज्वाइनिंग ही नहीं दी। एक बार फि र डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए परीक्षा होगी।...
फोटो - http://v.duta.us/lAq-SAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KlZxrwAA