[bihar] - दारोगा की दबंगई, फरियादियों से दबवाता है हाथ-पैर, वीडियो वायरल
कैमूर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक दारोगा फिल्मी अंदाज में थाने में रिपोर्ट लिखवाने आए लोगों से हाथ-पैर दबवा रहा है. महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि पुलिस के उच्च अधिकारी इस बारे में अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कर रहे हैं.
शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस का एक दूसरा चेहरा भी है, जो फरियादियों के साथ बुरा व्यवहार करता और उनसे अपने काम करवाता है. कैमूर के चैनपुर थाने में ऐसा ही एक दृश्य देखने में आया. यहां का दारोगा मामले लेकर आए फरियादियों से अपनी मसाज करवाता दिखा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9Ds-ywAA