[bijnor] - इलाहाबाद के बाद मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव में भेजा ये नाम
इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद मुजफ्फरनगर का नाम भी बदलवाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। शहर विधायक कपिलदेव अग्रवाल का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद उनसे हुई पहली मुलाकात में ही लक्ष्मीनगर का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद भी जितनी बार मुलाकात हुई उन सभी में इस पर चर्चा हुई। उनका यह पूरा प्रयास होगा कि जल्द ही मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर के नाम से घोषित हो।
हिंदू संगठनों का दावा है कि मुगलकाल से पहले मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर के नाम से जाना जाता था। छह मार्च 1983 को संत विजय कौशल जी महाराज द्वारा यहां कराए गए हिंदू सम्मेलन में यह मुद्दा मुख्य रुप से उठा था कि जिले को उसका पुराना नाम दिया जाए। तब से हिंदू संगठनों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने पत्राचार और आपसी व्यवहार में लक्ष्मीनगर के नाम का ही प्रयोग करते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/tLYZLgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/s-7OgwAA