[bijnor] - किसान नेताओं और अधिकारियों के बीच झड़प, हंगामा
अमरोहा। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज किसान नेताओं की अधिकारियों से जमकर झड़प हुई। किसानों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। हंगामा बढ़ता देख सीडीओ ने किसानों का गुस्सा शांत कराया। किसानों ने 30 अक्तूबर तक चीनी मिल चालू नहीं होने पर हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने का एलान किया है।
बुधवार को सीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस का आयोजन किया गया। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा है कि किसानों के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक ओपी सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आग्रह किया कि इस योजना का लाभ किसान भाई अधिक से अधिक प्राप्त करें।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/M0BhLAAA