[bijnor] - पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
उझारी। सैदनगली थानाक्षेत्र के एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला। युवक लाइनमैन बताया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया है।
सैदनगली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान का बेटा बिजली घर में लाइनमैन था। बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार शाम से घर से लापता था। पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बुधवार की दोपहर को कुछ युवक आम के बाग में लकड़ी तोड़ने गए थे। जहां उन्होंने लाइनमैन का शव फंदे पर झूलता देखा। इसकी जानकारी परिजनों की दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए। जिसके बाद उन्होंने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/V5UBmQAA