[bikaner] - डाक विभाग की नई पहल, अब घर बैठे मिलेगी यह सुविधा
बीकानेर. डाक विभाग के पोस्टमैन अब घर आकर पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलेंगे। वे मशीन पर खाताधारक के अंगूठा का चिह्न लेंगे और आधार नंबर भी लेंगे। इससे लोगों का घर बैठे खाता खुल जाएगा। बीकानेर में अब तक करीब 1508 खाता खोल दिए गए है। डाक सेवाएं मुख्यालय जयपुर के निदेशक एनआर मीणा ने पत्रकारों को बताया कि पोस्टमैन अपने साथ इस मशीन को रखेगा और इसे मोबाइल से जोड़कर ग्राहकों का खाता खोलगा। इसके लिए बैंक कर्मी भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पोस्टमैन छोटी एटीएम लेकर चलेंगे। इससे ग्राहक कहीं भी बैठे पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/Z35JkwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Q3lRwQAA