[bilaspur] - ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर में एक घायल
ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर में एक घायल
मंडी माणवा में हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर के तहत आने वाले मंडी माणवा में मोटर साइकिल व ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से एक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजीम अख्तर पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी धौलरा वार्ड-10 ने बताया कि वह मोटरसाइकिल में सवार होकर कहीं जा रहा था लेकिन जैसे ही वह मंडी माणवा के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। अजीम का कहना है कि अगर उसने समय रहते बाइक को एक तरफा साइड नहीं किया होता तो हादसा और भी भयावह हो सकता था। टक्कर में उसे चोटें आई है। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल का बयान दर्ज कर लिया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tuMXgAAA