[chandauli] - महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर प्रशासन गंभीर
सकलडीहा। महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के अनुपात कम होने पर तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। बुधवार को तहसील के सभी बीएलओ को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन साक्षरता क्लब और चुनाव पाठशाला की विस्तृत जानकारी दी गई।
एसडीएम न्यायिक हीरालाल ने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं के एक हजार के अनुपात में 937 होना चाहिए लेकिन यह घटकर 805 पर पहुंच गई है। इसे बढ़ाने के लिए तहसील सभागार में समस्त बीएलओ के लिए कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान, चुनाव पाठशाला, बूथ जागरूकता समूह, निर्वाचन साक्षरता क्लब आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में आगामी 21 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक महिला मतदाताओं को डोर टू डोर जोड़ने का निर्देश दिया गया है। वहीं उपजिलाधिकारी राम संजीवन मौर्य ने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को लेकर तहसील प्रशासन गंभीरहै। इस मौके पर तहसीलदार नुपूर सिंह, नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर व बीईओ धर्मेंद्र मौर्य, बीएलओ अजीत कुमार मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gjUFWAAA