[chatra] - सांसद सुनील सिंह व सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने इटखोरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर में गुरुवार को सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, सांसद सुनील सिंह, डीसी जितेंद्र सिंह व इंटक सचिव पवन शर्मा ने पूजा-अर्चना की. इस मौके पर सांसद सुनील सिंह ने गरीब बिरहोर बच्चों को खिलौना व महिलाओं को साड़ी भेंट की. सांसद के साथ उनकी पत्नी भी थी.
सीएमडी गोपाल सिंह से मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की, जिसे उपलब्ध कराने का आश्वासन उन्होंने दिया.
इस मौके पर बीडीओ उत्तम प्रसाद, भद्रकाली कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, प्राचार्य दुलार हजाम, प्रबंधन समिति सदस्य रतन शर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुनील जैन, सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह समेत कई लोग थे.
फोटो - http://v.duta.us/0nOIxwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/S-_pTwAA