[chhattisgarh] - इस वामदल ने सरगुजा संभाग की इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए है. पार्टी ने अपने प्रभाव वाली तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी एक दो दिन के भीतर कर सकती है. भातरीय कम्युनिष्ट पार्टी के इस निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया है तो भाजपा ने कहा कि राज्य में पार्टी का जनाधार नहीं.
वामदल विधानसभा चुनाव में भाजपा के विजय रथ को रोकने अपनी ताकत झोक रहा है. वहीं कांग्रेस की मुश्किलें भी ये पार्टी बढ़ा सकती है. बस्तर कर दो सीटों पर सीपीआई गठबंधन के सहारे चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं सीपीआईएम ने सरगुजा संभाग के लूड्रा, कटघोरा और भटगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है....
फोटो - http://v.duta.us/siDZ9QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LScrTwAA