[chhattisgarh] - विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए नक्सलियों ने फेंके पर्चे, लगाए बैनर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन चुनाव के दौरान नक्सली अपने नापाक मंसूबों को भी जाहिर कर रहे हैं. आदिवासी इलाकों में चुनाव के बहिष्कार के लिए नक्सली गांव व कस्बों सहित शहरी इलाकों में भी पर्चे फेंक रहे हैं. इसके अलावा चुनाव बहिष्कार से संबंधित बैनर भी टांगे जा रहे हैं.
घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में गुरुवार को नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. इसमें लोगों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही गई है. बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चे फेंकने की जिम्मेदारी ली है. बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र में सुबह नक्सलियों के पर्चे मिलने से दहशत की स्थिति है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं....
फोटो - http://v.duta.us/K2wtIwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/v3yptgAA