[chitrakoot] - गंगा कावेरी ट्रेन डकैती के इनामी डाकू को दबोचा
गंगा कावेरी ट्रेन डकैती के इनामी डाकू को दबोचा
मानिकपुर(चित्रकूट)। मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर गंगा कावेरी सुपरफास्ट ट्रेन में लाखों की डकैती डालने वाले एक इनामी डाकू को जीआरपी पुलिस ने दबोच लिया है। दस हजार के इनामी डाकू आदित्य को पुलिस ने चाकू व मोबाइल के साथ भिंड (मध्यप्रदेश) से पकड़ने में सफलता पाई है। ट्रेन डकैती का सरगना 50 हजार का इनामी डाकू लूलू पटेल फिलहाल फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बीते माह दो सितंबर की देर रात को चेन्नई से पटना जा रही गंगा कावेरी सुपर फास्ट ट्रेन को मानिकपुर से इलाहाबाद रेल मार्ग के बीच पनहाई स्टेशन के आउटर पर सिगभनल रेड व जंजीर खींच कर रोका गया था। एक दर्जन से अधिक नकाबपोश डकै तों ने स्लीपर के कई कोच में घुसकर असलहे व चाकू की नोक पर लाखों की डकैती डाली थी। इस मामले में 12 दिन बाद छह आरोपियों को जीआरपी ने शंकरगढ़, मानिकपुर व सतना के पास से पकड़ा था। मुख्य आरोपी लूलू पटेल व आदित्य पर जीआरपी आईजी इलाहाबाद जोन बीआर मीणा ने इनाम घोषित किया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Aj1isgAA