[dausa] - कलाकारों के जज्बे से जीवंत है रामलीला
राजेन्द्र जैन
दौसा. बदलते परिवेश में जिले में रामलीलाओं के मंचन की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन यह कलाकारों की जिद का ही नतीजा है कि अभी भी दौसा, बसवा एवं गुढ़ाकटला आदि स्थानों पर रामलीला का मंचन कई दशकों से निरंतर जारी है। कई परिवारों में तो पीढ़ी दर पीढ़ी से अभिनय का सिलसिला चलता आ रहा है।
आध्यात्मिक आदर्श रामलीला समिति की ओर से दौसा के बजरंग मैदान में चल रही रामलीला में राम का अभिनय पार्षद आशीष शर्मा, रावण का अभिनय प्रोफेसर परमेश्वर एवं जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त शंकरलाल शर्मा दशरथ का अभिनय बखूबी कर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। शंकरलाल तो समिति अध्यक्ष का काम भी संभाल रहे हैं। आशीष शर्मा के तो तीन पीढिय़ों से परिवार के लोग रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं। लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकार कम उम्र के हैं, लेकिन उनकी अदाकारी को देख दर्शक भी दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/063cXQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7sQOXwAA