[dausa] - विवाहिता ने की इहलीला समाप्त
लवाण . थाना इलाके के कोटापट्टी निवासी एक महिला ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ढिगारियां ग्राम पंचायत में बबूल के पेड़ पर चढकऱ अपनी ही ओढऩी से फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। बुधवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जंगल गए तो पेड़ पर महिला का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाने के सुमेरसिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतरवाकर पीहर पक्ष को सूचना दी। बाद में पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में ले गई। सुमेरसिंह ने बताया कि मृतका उर्मिला मीणा (29) है। मृतका के पिता फेलीराम मीणा व भाई गजानन्द मीणा ने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया और कहा कि इसमें ससुराल वालों की कोई गलती...
फोटो - http://v.duta.us/CyxZrQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BRenagAA