[dehradun] - जबरदस्त थी नारायण दत्त तिवारी की याददाश्त, भीड़ में भी नाम लेकर पुकारते थे
वर्ष 2012 में चुनाव प्रचार के दौरान आए एनडी तिवारी का काफिला जब कोसी बैराज से गुजर रहा था तब अचानक उन्होंने अपनी कार को रुकवा दिया। कोसी बैराज पर रुककर अपने नाम के पत्थर को देखा और तभी आगे बढ़े। उनकी याददाश्त इतनी जबरदस्त थी कि वह भीड़ में अपने समर्थकों को नाम से पुकारते थे।
जब वह वर्ष 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी अमृता रावत का चुनाव प्रचार करने आए थे। इस दौरान छोई क्षेत्र की ओर जाते समय जैसे ही उनका काफिला कोसी बैराज पहुंचा, उन्होंने कार रुकवा दी। बताया कि नौ फरवरी 1972 में उन्होंने इस बैराज का शिलान्यास किया था। व्हीलचेयर से पहुंचकर शिलान्यास का पत्थर देखकर ही वह आगे बढ़े। भीड़ जुटने पर उन्होंने कई लोगों के नाम पुकारे।...
फोटो - http://v.duta.us/xFW4BgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mJKQxQAA