[deoria] - डॉक्टर के मकान से 30 लाख की चोरी
डॉक्टर के मकान से 30 लाख की चोरी
लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव की घटना
लार। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में खिड़की का ग्रिल काटकर चिकित्सक के घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया। चोर घर से नकदी-जेवरात समेत करीब 30 लाख का माल समेट ले गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
रामजानकी मार्ग पर स्थित हरखौली गांव के बाहर डॉ. हरेंद्र यादव का मकान है। मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य अपने कमरों में सोन गए। आधी रात में पिछले हिस्से की खिड़की का ग्रिल काटकर चोर घर में घुस गए। डॉ. हरेंद्र के मुताबिक चोरों ने मकान के पश्चिम तरफ स्थित कमरे में जाकर आलमारी में रखा करीब 1.15 लाख रुपये नकद, गले का हार, टीका, नथिया, सोने की चूड़ी, दो माला, मंगल सूत्र समेत उनकी पत्नी व विवाहिता बेटी के सभी कपड़े, गहने सहित 30 लाख का सामान चुरा लिया। सुबह घर वालों की नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा देख दंग रह गए। चोरी की सूचना पर लार थानाध्यक्ष राजेश सिंह व एसआई सुभाष यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिंक टीम ने फिंगर प्रिंट का नमूना लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस लगी हुई है ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IIeMhgAA