[dhanbad] - आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा आमटाल का सिद्धार्थ पाल कोटा में मृत मिला
धनबाद/बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल निवासी 16 वर्षीय सिद्धार्थ पाल का शव मंगलवार की शाम राजस्थान के कोटा शहर में मिला. शव सुल्तानपुर क्षेत्र के देगोढ़ की दाईं मुख्य नहर में तैरता मिला. वहां के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव निकाला. सिद्धार्थ बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी में कार्यरत पवन चंद्र पाल का पुत्र था.
सुल्तानपुर के देगोढ़ दाईं मुख्य नहर में मंगलवार की शाम मिला तैरता शव
अप्रैल महीने में तैयारी करने गया था कोटा
मृतक के पिता बीसीसीएल की चांदमारी कोलियरी में हैं कार्यरत
वह इस वर्ष अप्रैल महीने में आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने कोटा गया था. विज्ञान नगर के एक निजी छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहा था. कोटा के देगोढ़ थाना प्रभारी नारायण सिंह हाडा के अनुसार, सिद्धार्थ पिछले चार दिनों से अपने हॉस्टल से गायब था. विज्ञान नगर थाने के एसएचओ नीरज गुप्ता के अनुसार, छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. शनिवार से छात्रावास से लापता सिद्धार्थ की गुमशुदगी की रिपोर्ट छात्रावास के केयरटेकर ने दर्ज करा रखी थी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LtnPlwAA