[dhanbad] - धनबाद होकर आनंद विहार व अजमेर के लिए चलेगी दो एसी स्पेशल ट्रेन
धनबाद : दीवाली एवं छठ पूजा के दौरान धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते अजमेर और आनंद विहार के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन 03165/03166 सियालदह-आनंद विहार-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03165 सियालदह-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 12.55 बजे खुलकर 17.20 बजे धनबाद, 19.25 बजे कोडरमा, 21.20 बजे गया, 23.02 बजे सासाराम एवं 02.00 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 03166 आनंद विहार-सियालदह एसी स्पेशल ट्रेन 04 से 18 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 18.35 बजे खुल कर सोमवार को 11.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 12.45 बजे सासाराम, 14.15 बजे गया, 15.48 बजे कोडरमा, 17.25 बजे धनबाद रुकते हुए 22.45 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में उपर्युक्त स्टेशनों के अतिरिक्त बर्दमान, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखंटा, इलाहाबाद एवं कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के नौ कोच, सेकेंड एसी के चार एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 15 कोच होंगे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fhReJAAA