[dhar] - जामदा भूतिया में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग
टांडा. जामदा भूतिया, होली बेड़ा क्षेत्रों से निकलने वाले बदमाशों ने टांडा, अमझेरा, रिंगनोद, गंधवानी की पुलिस के नाक में दम कर रखा है। भूतिया में भौगोलिक स्थिति का लाभ उठकार बदमाश बच निकलते हैं। बुधवार को पुलिस जब जामदा भूतिया चोरों को पकडऩे पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर गोफन से पत्थर चलाए और फायरिंग की। घटना में पुलिस वाहन के कांच फूट गए। पुलिस को जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाना पड़ी। टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम आंबापुरा के फरियादी राम सिंह पिता डोडिया भील ने टांडा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके 5-6 बकरा -बकरी, दो बैल बदमाश कालू भील, जामु भील आदि 5-6 लोग होली बेड़ा चुरा ले गए। इसकी रिपोर्ट फरियादी ने 1६ अक्टूबर को दर्ज करवाई थी। फरियादी की सूचना पर टांडा पुलिस ने केस किया। सूचना मिलने पर मय फोर्स डायल 100 के साथ टांडा थाना प्रभारी एमटी बैग, एएसआई नरेश कोठे, ड्राइवर अजय, आरक्षक भूपेंद्र, इंद्रदेव आदि करीब 7-8 पुलिस स्टॉफ के साथ भूतिया होली बेड़ा गए। सर्चिंग के दौरान होली बेड़ा नाले के पास भूतिया के कालू. आलम आदि 25 बदमाशों ने चारों तरफ से पहाडिय़ों के ऊपर से गोफन से पत्थर चलाना प्रारंभ कर दिया, जिससे डायल 100 का व प्राइवेट वाहन के कांच टूट गए और इन गाडिय़ों में अन्य नुकसान भी हुआ। गोफन के पत्थर से पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस परिस्थितियों को भाप कर क्रॉस फायरिंग करते हुए वहां से बाहर निकली। क्रॉस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विगत डेढ़ वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार का घटनाक्रम जामदा भूतिया में हो चुका था। इनमें 13 फरियादियों के मकान जला दिया गया था और आज भी अंतरा परिवारों के 135 लोग विस्थापित की तरह रह रहे हैं। उनकी कृषि भूमि और मकानों पर बदमाशों ने कब्जा करके पूरा संपत्ति को लूट लिया था उस समय भी एसपी बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी।...
फोटो - http://v.duta.us/ODdMOgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ORoCxQAA