[dungarpur] - मोटरसाइकिल चोरी का आरोपित गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरी का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने पीछा कर दबोचा
सागवाड़ा. मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि उप निरीक्षक करनाराम, कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह, यशपालसिंह, जितेन्द्रसिंह की टीम ने पुनर्वास कॉलोनी पानी की टंकी के पास नाकाबन्दी की। एक युवक को मोटरसाइकिल लेकर आता देख रुकने का इशारा किया। इस पर युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर दबोचा। पूछताछ में उसकी पहचान पप्पु (20) पुत्र कान्तिलाल हुओर मीणा निवासी फला आमलीपाडा नवाघर थाना अरथुना के तौर पर हुई। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर दोस्त की होना बताया। कागजात नहीं होने पर थाने कर पूछताछ की।...
फोटो - http://v.duta.us/1GIpqwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wwYdFAAA