[durg] - सिर पर भारी लोहा गिरने से रायपुर स्टील के श्रमिक की मौत, मुआवजे के बाद लिया शव
दुर्ग. औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा स्थित रायुपर स्टील में गुरुवार रात 1.30 बजे क्रेन का लेडल लगने से पचरी पारा निवासी आनंद साहू (35 वर्ष) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेडल के लगते ही घटना स्थल पर ही मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक आनंद साहू रात 10 बजे ड्यूटी पहुंचा था। उसकी नाइट शिफ्ट थी। काम के दौरान रात लगभग १.३० बजे लेडल आनंद के सिर पर लगा। लेडल के लगते ही वह जमीन पर औधें मुह गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास काम कर रहे कर्मचारियों की नजर पड़ते ही कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई। प्राथमिक उपचार का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी अंजोरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने सुबह पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा।...
फोटो - http://v.duta.us/6gyyBgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3kxCaAAA