[etawah] - बाइक सवार लुटेरों ने दम्पति को लूटा
इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवाई पट्टी नहर पर दंपति को बाइकर्स गैंग ने बाइक लगाकर रोक लिया और तमंचों के बल पर लूट लिया। पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की।
बसरेहर के लुहिया गांव में रहने वाले विजय सिंह पुत्र राजाराम बुधवार को पत्नी पूजा के साथ सैफई क्षेत्र के राजपुर गांव से वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे। तभी हवाई पट्टी नहर पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने तमंचा लगाकर रोक लिया और उनके साथ लूटपाट की।
जिसमें एक जोड़ी झुमकी, टॉप्स, मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक मोबाइल लूट लिया गया। विजय सिंह ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे। थानाध्यक्ष महेशवीर सिंह का कहना है बदमाशों ने सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तलाश में नाकाबंदी की जा रही है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Be7dBwAA