[faizabad] - आचार संहिता लगने से पहले शुरू होगा मंदिर निर्माण : परमहंस दास
आचार संहिता लगने से पहले शुरू होगा मंदिर निर्माण
फैजाबाद। आपसी वैमनस्यता के चलते अब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सका। रामलला की इच्छा से 2019 के चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले राम मंदिर निर्माण की घोषणा हो जाएगी।
इसके लिए योगी व मोदी से बात की जाएगी। ये बात तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कही। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह असहयोग आंदोलन करेंगे और फिर भी बात नहीं बनी तो आत्मदाह कर लेंगे।
वो बुधवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र गायत्री नगर में ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचे थे। यहां दरबार में अवध के प्रख्यात मानस प्रवक्ता नारायणी तिवारी द्वारा चल रही राम कथा की व्यास गद्दी की पूजा-अर्चना की।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ke0jdwAA