[farrukhabad] - देशी शराब ठेका और सूने मकान से हजारों की चोरी
फर्रुखाबाद। देसी शराब की दुकान का शटर उचका कर चोर शराब की पेटी और नगदी चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस मामले में पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में लिया है। एक अन्य घटना में बंद मकान का ताला तोड़ कर चोर नगदी और जेवर चोरी कर ले गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुलपुख्ता निवासी शिवम गुप्ता की मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में देसी शराब का ठेका है। मंगलवार रात चोरों ने दुकान का शटर उचका दिया। अंदर घुसे चोरों ने गोलक तोड़ दी। यहां से चोर नगदी व शराब की पेटियां चुरा ले गए। इस दुकान की चौकीदारी देवरामपुर निवासी राममहेश करते हैं। राममहेश ठेके से कुछ दूरी पर दूसरी दुकान में सो रहे थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pESuCwAA