[farrukhabad] - प्रधान के बेटे ने युवक को जबरन बिजली के पोल पर चढ़ाया, करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत
यूपी के फर्रुखाबाद में बिजली के पोल पर प्रधान और उसके बेटे ने युवक को फाल्ट सही करने के लिए जबरन चढ़ा दिया। इस दौरान बिजली चालू हो जाने पर युवक को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवक के पिता ने प्रधान और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रधान के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अछरौड़ा निवासी सुमित (18) पुत्र रामविलास गुरुवार को अपने घर पर था। सुबह करीब सात बजे प्रधान सत्यप्रकाश शाक्य ने अपने बेटे राहुल शाक्य को घर की खराब हुई बिजली को सही कराने के लिए भेजा। राहुल बाइक से सुमित को बैठा लाया। राहुल उसे गांव के चौराहा पर बिजली के पोल पर जबरन चढ़ाने लगा। जब सुमित ने मना किया तो राहुल ने उसे जानमाल की धमकी दी। डर के कारण वह पोल पर चढ़ कर फाल्ट सही करने लगा। तभी बिजली आने से सुमित को करंट लगा और वह नीचे आकर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर राहुल वहां से भाग निकला।...
फोटो - http://v.duta.us/EPZSWwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ymb5iAAA