[farrukhabad] - मुठभेड़ में इनामी बदमाश व दो सिपाही घायल
नवाबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकते समय बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें बदमाश और दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस बदमाश को सीएचसी नवाबगंज और सिपाहियों को लोहिया अस्पताल ले गई। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस शातिर के आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी विनोद पुत्र श्रीकृष्ण लूट व चोरी आदि के मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, फर्रुखाबाद में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बुधवार देर रात स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को शातिर बदमाश के नवाबगंज से फर्रुखाबाद की ओर आने की सूचना मिली। इस पर स्वाट टीम, मऊदरवाजा व नवाबगंज थाना पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर कामरान के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को नवाबगंज की ओर से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर शातिर ने तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की।...
फोटो - http://v.duta.us/WYyIyAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/PrMI5QAA